![]() |
Rinku sing ipl 2023 5 six in KKR v gur |
Rinku Singh, IPL 2023: झाड़ू-पोछा का मिला काम, बैन भी लगा, अब रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में दिखाया ‘जादू’
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है.
- कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए.
- 25 साल के रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर ये पांचों छक्के जड़े.
- कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में वो कारनामा कर दिखाया, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
- रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (9 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.
- यश दयाल की गेंदों पर रिंकू ने जड़े पांच छक्के
- मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता थी.
- यश दयाल के उस ओवर में पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया. इसके बाद जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी.
- फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने मैच में छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे,
- जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा. पहली बार आईपीएल के आखिरी ओवर में इतने रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया गया.
केकेआर के बने हीरो
- रिंकू ने बाकी बची 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए और गुजरात के मुंह से जीत छीन ली.
- हर जगह रिंकू का नाम गूंज रहा है. वो 21 गेंदों पर 48 रन ठोककर नाबाद रहे.
- विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू आज केकेआर के हीरो बन गए हैं, मगर एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था जब उन पर बैन लग गया था.
- इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें सफाई का काम करने का भी विचार आया. उन्हें झाड़ू पोछा करने का काम मिला था.